टीएमसी सांसद(TMC MP) कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee)का कहना है कि वो बीजेपी (BJP)की तरह धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि वो हनुमान जी,राम जी,दुर्गा माता सभी की पूजा करते हैं। कल्याण बनर्जी ने कहा कि इसीलिए बीजेपी को असली हिंदू ('original' Hindus)के वोट नहीं मिलते हैं।इन्हें फर्जी हिंदुओं (fake Hindus)के वोट मिलते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम (Lord Ram)हिंसा को पसंद नहीं करते थे ,इसीलिए बीजेपी(BJP) अयोध्या (Ayodhya) में हार गई। कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने कहा कि श्रीराम (Lord Ram)बिकने वाली चीज नहीं हैं।
#ramnavami2025 #kalyanbanerjeeonbjp #ayodhyarammandir #raghunandanshriram #rama #ramji #ramayan #ram #sitaram #sita #sitamaa #ramnavami2025live #ramnavami
~CO.360~HT.408~ED.106~